रियो डी जेनेरो: लियोनल मेसी ने कोपा अमेरिका में मिली खिताबी जीत को अर्जेटीना के लोगों और दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना को समर्पित किया है.
अर्जेटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर से हराकर कोपा अमेरिका का खिताब जीता था.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने कहा, "ये अद्भुत कोपा अमेरिका रहा. हमें पता है कि अभी भी हम कई चीजों में सुधार कर सकते हैं लेकिन सच यह है कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत के लिए सबकुछ दिया. मैं ऐसी टीम का कप्तान होकर गर्व महसूस कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, "मैं इस सफलता को अपने परिवार जो हमेशा से मेरी मजबूती रही है, मेरे दोस्त और उन सभी अर्जेटीना के नागरिकों को समर्पित करता हूं, जो इस वायरस के कारण प्रभावित हुए."