दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका: पराग्वे और उरुग्वे ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - football news

पराग्वे ग्रुप ए में तीन मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. चिली जो पहले ही अंतिम-8 में जगह सुनिश्चित कर चुका है वह पांच अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

Copa america: Chile vs paraguay, Uruguay vs bolivia
Copa america: Chile vs paraguay, Uruguay vs boCopa america: Chile vs paraguay, Uruguay vs bolivialivia

By

Published : Jun 26, 2021, 10:28 AM IST

ब्रासिलिया:पराग्वे ने चिली को 2-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बना ली है. पराग्वे की ओर से ब्राएन सामुदियो ने 33वें मिनट में गोल किया जिसकी मदद से पराग्वे ने पहला हॉफ खत्म होने तक इस बढ़त को बनाए रखा.

इसके बाद दूसरे हॉफ में माइगुएल एलमिरॉन ने 58वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. चिली ने हालांकि अंत तक बराबरी की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका.

पराग्वे ग्रुप ए में तीन मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. चिली जो पहले ही अंतिम-8 में जगह सुनिश्चित कर चुका है वह पांच अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

दूसरी ओर उरुग्वे ने ग्रुप ए के मुकाबले में बोलिविया को 2-0 से हराकर कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

उरुग्वे की तरफ से जाएरो क्विंतेरोस ने पहला हॉफ खत्म होने से कुछ देर पहले 40वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई.

इसके बाद एडिंसन कवानी ने 79वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. कवानी ने नवंबर के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल किया.

उरुग्वे ने जहां निर्णायक बढ़त ली तो वहीं बोलिविया ने बराबरी की पूरी कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका.

उरुग्वे के इस जीत के साथ ही तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं जबकि बोलिविया ने टूर्नामेंट के अबतक अपने तीनों मैच गंवाए हैं.

उरुग्वे सोमवार को ग्रुप का अपना आखिरी मुकाबला पराग्वे से खेलेगी जबकि इसी दिन बोलिविया का सामना अर्जेटीना से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details