ब्रासिलिया:पराग्वे ने चिली को 2-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बना ली है. पराग्वे की ओर से ब्राएन सामुदियो ने 33वें मिनट में गोल किया जिसकी मदद से पराग्वे ने पहला हॉफ खत्म होने तक इस बढ़त को बनाए रखा.
इसके बाद दूसरे हॉफ में माइगुएल एलमिरॉन ने 58वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. चिली ने हालांकि अंत तक बराबरी की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका.
पराग्वे ग्रुप ए में तीन मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. चिली जो पहले ही अंतिम-8 में जगह सुनिश्चित कर चुका है वह पांच अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
दूसरी ओर उरुग्वे ने ग्रुप ए के मुकाबले में बोलिविया को 2-0 से हराकर कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.