दिल्ली

delhi

कोपा अमेरिका: पराग्वे को पेनल्टी में हराकर पेरू ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

By

Published : Jul 3, 2021, 4:28 PM IST

ओलिंपिको स्टेडियम पर खेले गए मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 3 - 3 से बराबर था. दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों को रेडकार्ड मिले. पेरू के लिए इटली में जन्मे जियांलुका लापाडुला ने दो गोल किए.

Copa America: Brazil vs peru
Copa America: Brazil vs peru

रियो डि जिनेरियो: कोपा अमेरिका के मौजूदा सत्र के सबसे रोमांचक मैच में पेरू ने पराग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 4 - 3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

ओलिंपिको स्टेडियम पर खेले गए मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 3 - 3 से बराबर था. दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों को रेडकार्ड मिले. पेरू के लिए इटली में जन्मे जियांलुका लापाडुला ने दो गोल किए.

शूटआउट में पेरू के गोलकीपर पेड्रो गालेसे ने अलबर्टो एस्पिनोला का शॉट बचा लिया. मिगुल ट्राउको ने गोल करके कोपा अमेरिका 2019 की उपविजेता टीम को एक बार फिर खिताब के करीब पहुंचा दिया.

पराग्वे के लिए डेनियल मार्तिनेज और ब्राइयन सामुडियो भी गोल नहीं कर सके. वहीं पेरू के सैंटियागो ओरमेनो और क्रिस्टियन कुवा के शॉट पराग्वे के गोलकीपर एंटोनी सिल्वा ने रोके.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

पेरू के लिसे शूटआउट में लापाडुला, योतुन, रेनाटो तापिया और ट्राउको ने गोल किए.

अब पेरू का सामना सोमवार को सेमीफाइनल में ब्राजील से होगा जिसने उसे ग्रुप चरण में 4 - 0 से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details