दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका : ब्राजील नौवीं बार बना चैम्पियन, पेरू को 3-1 से दी मात - ब्राजील

ब्राजील ने पेरू को 3-1 से हरा कोपा अमेरिका के खिताब पर कब्जा किया. ब्राजील ने नौवीं बार ये खिताब जीता.

Champion

By

Published : Jul 8, 2019, 10:12 AM IST

रियो डी जनेरियो: मेजबान ब्राजील ने रविवार को पेरू को 3-1 से हराकर नौवीं बार कोपा अमेरिका खिताब पर कब्जा कर लिया. रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीसस ने अपनी टीम के लिए पहले हाफ के इंजुरी टाइम (48वें मिनट) में गोल किया. ब्राजील के लिए अन्य गोल एवर्टन सोरारेस ने 15वें मिनट में किया जबकि रिचार्लिसन ने 90वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया.

जीसस को 70वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया और वह मैदान से बाहर जाने पर मजबूर हुए. इसके बाद ब्राजील की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुई.

तीसरी बार और 1975 के बाद पहली बार खिताब के लिए प्रयासरत पेरू के लिए मैच का एकमात्र गोल पाओलो गोएरेरो ने 44वें मिनट में पेनाल्टी पर किया.

दक्षिण अमेरिका के इस सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूनार्मेट में उरुग्वे का बोलबाला रहा है. उसने सबसे अधिक 15 बार यह खिताब जीता है. इसके बाद अर्जेटीना (14) का स्थान है. ब्राजील नौ खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है.

इस साल अर्जेंटीना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बीते संस्करण का खिताब जीतने वाले चिली की टीम को चौथा स्थान मिला.

ये पढ़ें: अमेरिकी टीम चौथी बार बनी विश्व चैंपियन, जीता FIFA विमेंस वर्ल्ड कप

ब्राजील ने इससे पहले 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 में यह खिताब जीता था. इस टीम ने पांचवीं बार अपनी मेजबानी में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है.

पेरू की टीम ने 1939 में अपनी मेजबानी में पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. इसके बाद उसने 1975 में आखिरी बार यह खिताब जीता था. इसके अलावा वह पांच बार तीसरे स्थान पर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details