आसुनसियोन (पराग्वे): दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल परिसंघ (कॉनमेबोल) ने बताया है कि उसने अर्जेंटीना और कोलंबिया के अधिकारियों से कोरोनावायरस के टीका का पर्याप्त डोज सुरक्षित रखने के लिए कहा है जिससे इस साल होने वाले कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में दर्शकों को शामिल करने की मंजूरी दी जा सके. कोपा अमेरिका के 47वें सत्र का आयोजन अर्जेटीना और कोंलबिया में होना है. इसे पिछले साल होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था.
टूर्नामेंट की शुरूआत 13 जून को अर्जेंटीना और चिली के बीच ब्यूनस आयर्स में मुकाबले से होगी. इसी दिन पराग्वे और बोलिविया का भी सामना मेंडोजा में होगा.
हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और टीकाकरण अभियान में सुस्ती के कारण मैचों में दर्शकों को शामिल करने पर अभी भी संशय बना हुआ है.