आसुनसियोन (पराग्वे): दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ ने ऑस्ट्रेलिया और कतर के कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट से हटने के बाद इस टूर्नामेंट के मैचों का नया कार्यक्रम घोषित किया है.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जून को अर्जेटीना और चिली के बीच ब्यूनस आयर्स के मोनुमेंटल स्टेडियम में मुकाबले के साथ होगी. इसी दिन एक अन्य मैच में पराग्वे और बोलिविया की टीम मेंडोजा में मालविनास अर्जेटिनास स्टेडियम में भिड़ेंगे.
आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक
कोपा अमेरिका के 47वें सत्र को 2020 में अर्जेटीना और कोलंबिया में होना था लेकिन इसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.