दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कॉनमेबोल को कोपा अमेरिका में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद

कोपा अमेरिका के 47वें सत्र का आयोजन अर्जेटीना और कोंलबिया में होना है. इसे पिछले साल होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था.

By

Published : Mar 25, 2021, 7:14 AM IST

CONMEBOL hopeful fans can attend Copa America
CONMEBOL hopeful fans can attend Copa America

आसुनसियोन (पराग्वे):दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल परिसंघ (कॉनमेबोल) ने बताया है कि उसने अर्जेंटीना और कोलंबिया के अधिकारियों से कोरोनावायरस के टीका का पर्याप्त डोज सुरक्षित रखने के लिए कहा है जिससे इस साल होने वाले कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में दर्शकों को शामिल करने की मंजूरी दी जा सके.

कोपा अमेरिका के 47वें सत्र का आयोजन अर्जेटीना और कोंलबिया में होना है. इसे पिछले साल होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था.

टूर्नामेंट की शुरूआत 13 जून को अर्जेंटीना और चिली के बीच ब्यूनस आयर्स में मुकाबले से होगी. इसी दिन पराग्वे और बोलिविया का भी सामना मेंडोजा में होगा.

फुटबॉल

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और टीकाकरण अभियान में सुस्ती के कारण मैचों में दर्शकों को शामिल करने पर अभी भी संशय बना हुआ है.

समाचार एजेंसी के अनुसार, कॉनमेबोल के अध्यक्ष एलेजांड्रो डोमिंगवेज ने कहा, "हम कोपा अमेरिका के नए सत्र को शुरु करने में कुछ ही दिन दूर हैं. हम दोनों देशों के सरकार के साथ इस बात पर काम कर रहे हैं कि हमें ज्यादा से ज्यादा टीका मिले जिससे आम नागरिक स्टेडियम में मैच देखने का लुत्फ उठा सकें."

कोपा अमेरिका के इतिहास ऐसा पहली बार होगा जब इस टूर्नामेंट का आयोजन दो देशों में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details