दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच स्टीमाक ने किंग्स कप से पहले 37 खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बुलाया - AIFF

नवनियुक्त भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टीमाक ने आगामी किंग्स कप की तैयारियों के लिए अपना पहला अभ्यास शिविर रखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए वो काफी उत्साहित हैं.

Coach Stimac

By

Published : May 16, 2019, 2:43 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के नवनियुक्त कोच इगोर स्टीमाक ने अगले महीने होने वाले किंग्स कप की तैयारियों के लिए 37 संभावित खिलाड़ियों को अभ्यास शिविर के लिए बुलाया है.

आपको बता दें किंग्स कप का आयोजन थाईलैंड के बुरीराम में पांच से आठ जून तक होना है. वहीं, भारतीय टीम का अभ्यास शिविर 20 मई से यहां शुरू होगा.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को ही क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी स्टीमाक को भारत की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.

कोच इगोर स्टीमाक

स्टीमाक ने एआईएफएफ से कहा,"एएफसी एशियन कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का मैं सम्मान करता हूं. बाकी खिलाड़ियों को मैंने आई-लीग और आईएसएल में खेलते देखा है. मैंने देखा है कि कुछ खिलाड़ी काफी शानदार हैं और मैंने उन्हें शिविर में बुलाया है."

उन्होंने कहा,"मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं नई दिल्ली आने और तुरंत काम पर लग जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैंने हमेशा नई चुनौतियों का सामना किया है और अब मैं ब्लू टाइगर्स (भारतीय टीम) को कोचिंग देने के लिए काफी उत्साहित हूं."

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम

चोटिल स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को अभ्यास शिविर के लिए नहीं बुलाया गया है. भारतीय टीम को किंग्स कप के बाद जुलाई में इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भी भाग लेना है.

भारत के अलावा सीरिया, उत्तर कोरिया और ताजिकिस्तान की फुटबॉल टीमें भी सात जुलाई से शुरू होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भाग लेंगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगी. भारत ने इसके पहले संस्करण में केन्या को हराकर खिताब जीता था.

संभावित 37 खिलाड़ी:-

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह.

डिफेंडर्स :प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भेक, सलाम रंजन सिंह, संदेश झिंगन, आदिल खान, अनवर अली, सुभाशीष बोस, नारायण दास.

मिडफील्डर्स : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, ब्रैंडन फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, रेनीर फर्नांडिस, बिक्रमजीत सिंह, धनपाल गणेश, प्रणॉय हाल्डर, रोलिन बोरगेस, जर्मनप्रीत सिंह, विनीत राय, साहल अब्दुल, अमरजीत सिंह, रिडम त्लंग, लल्लिअन च्यांगालू, कोमल थाटल, माइकल सुसाईराज.

फारवर्ड : बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, जोबी जस्टिन, सुमीत पासी, फारुख चौधरी, मनवीर सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details