नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के नवनियुक्त कोच इगोर स्टीमाक ने अगले महीने होने वाले किंग्स कप की तैयारियों के लिए 37 संभावित खिलाड़ियों को अभ्यास शिविर के लिए बुलाया है.
आपको बता दें किंग्स कप का आयोजन थाईलैंड के बुरीराम में पांच से आठ जून तक होना है. वहीं, भारतीय टीम का अभ्यास शिविर 20 मई से यहां शुरू होगा.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को ही क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी स्टीमाक को भारत की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.
स्टीमाक ने एआईएफएफ से कहा,"एएफसी एशियन कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का मैं सम्मान करता हूं. बाकी खिलाड़ियों को मैंने आई-लीग और आईएसएल में खेलते देखा है. मैंने देखा है कि कुछ खिलाड़ी काफी शानदार हैं और मैंने उन्हें शिविर में बुलाया है."
उन्होंने कहा,"मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं नई दिल्ली आने और तुरंत काम पर लग जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैंने हमेशा नई चुनौतियों का सामना किया है और अब मैं ब्लू टाइगर्स (भारतीय टीम) को कोचिंग देने के लिए काफी उत्साहित हूं."