दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: इस महीने के अंत में न्यूकासल को अलविदा कहेंगे कोच बेनिटेज - राफा बेनिटेज

अनुभवी कोच राफा बेनिटेज का अपनी टीम न्यूकासल युनाइटेड के साथ 30 जून को करार समाप्त हो जाएगा. वो मार्च 2016 में कल्ब से जुड़े थे.

राफा बेनिटेज

By

Published : Jun 25, 2019, 9:50 AM IST

न्यूकासल (इंग्लैंड):इंग्लैंड के क्लब न्यूकासल युनाइटेड के मुख्य कोच राफा बेनिटेज इस महीने के अंत में क्लब को अलविदा कहेंगे.

न्यूकासल के साथ बेनिटेज का करार इस 30 जून को समाप्त हो जाएगा. वो मार्च 2016 में क्लब के मुख्य कोच बने थे.

पिछले सीजन बेनिटेज के मार्गदर्शन में न्यूकासल की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में 13वें पायदान पर रही थी.

न्यूकासल युनाइटेड के कोच राफा बेनिटेज

न्यूकासल ने एक बयान में कहा,"हमने बेनिटेज के अनुबंध को बढ़ाने के लिए लंबे समय तक काम किया. हालांकि, हमारे बीच सहमति नहीं बन पाई. नए कोच की तलाश जल्द ही शुरू होगी."

लिवरपूल, वेलेंसिया और रियल मेड्रिड के कोच रहे चुके बेनिटेज के साथ उनके कोचिंग स्टाफ के तीन अन्य सदस्य भी 30 जून को क्बल से अलग होंगे.

रियल मेड्रिड के साथ राफा बेनिटेज

आपको बता दें ईपीएल के 2015-16 सीजन के बीच में न्यूकासल ने बेनिटेज को मुख्य कोच बनाया था. उस समय टीम रेलिगेशन से एक अंक आगे थी. बेनिटेज क्लब को रेलिगेशन से नहीं बचा पाए, लेकिन अगले सीजन चैंपियनशिप जीतकर टीम को दोबारा ईपीएल में ले आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details