दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथी बार जीता काराबाओ कप - टॉटेनहम हॉटस्पर

फाइनल मुकाबले को करीब 8000 फैंस देख रहे थे और इनमें से 2000 मैनचेस्टर से थे. मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई, लेकिन दूसरे हाफ में सिटी ने गोल करते हुए अपना खाता खोल लिया.

Carabao Cup
Carabao Cup

By

Published : Apr 27, 2021, 8:11 AM IST

लंदन: एमेरिक लापोर्ते के 82वें मिनट में किए गए मैच जिताउ गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को यहां टॉटेनहम हॉटस्पर को 1-0 से हराकर लगातार चौथी बार काराबाओ कप का खिताब जीत लिया. एक एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी का अधिकतर समय तक दबदबा रहा, जिनसे 13 शॉट टारगेट पर लगाए.

फाइनल मुकाबले को करीब 8000 फैंस देख रहे थे और इनमें से 2000 मैनचेस्टर से थे. मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई, लेकिन दूसरे हाफ में सिटी ने गोल करते हुए अपना खाता खोल लिया.

Covid-19 के कारण एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन खतरे में

मैनचेस्टर सिटी के लिए लापोर्ते ने 82वें मिनट में बॉक्स के अंदर से गोल करके टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. सिटी ने इस गोल को अंत तक कायम रखते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details