दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जनवरी में बदले हुए कार्यक्रम के साथ खेलने को तैयार हैं सिटी, युनाइटेड - United Europa League

ईपीएल ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि मैनचेस्टर युनाइटेड घर से बाहर 12 जनवरी को बर्नले का सामना करेगी वहीं सिटी 20 जनवरी को एस्टन विला का सामना करेगी.

सिटी, युनाइटेड
सिटी, युनाइटेड

By

Published : Jan 2, 2021, 8:49 AM IST

लंदन: मैनचेस्टर युनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी जनवरी के पहले सप्ताह में 2020-21 सीजन के पुनर्निधारित मैच खेलेंगी. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.

युनाइटेड घर से बाहर 12 जनवरी को बर्नले का सामना करेगी वहीं सिटी 20 जनवरी को एस्टन विला का सामना करेगी.

मैनचेस्टर युनाइटेड

यह दो मैचों का कार्यक्रम इसलिए बदला गया था क्योंकि मैनचेस्टर के दो बड़े क्लबों के यूरोपियन क्लब टूर्नामेंट्स के आखिरी दौर में खेले थे.

Covid-19 चपेट में आने के बाद मैनचेस्टर सिटी के पांच खिलाड़ी पृथकवास में

मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और 15 अगस्त को ओलम्पिक ल्योनेसे से 3-1 से हार गई थी.

मैनचेस्टर सिटी

वहीं युनाइटेड यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में सेविला से भिड़ी थी और इसे भी 16 अगस्त को खेले गए मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. सेविला बाद में चैम्पियन बनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details