लंदन: मैनचेस्टर युनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी जनवरी के पहले सप्ताह में 2020-21 सीजन के पुनर्निधारित मैच खेलेंगी. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.
युनाइटेड घर से बाहर 12 जनवरी को बर्नले का सामना करेगी वहीं सिटी 20 जनवरी को एस्टन विला का सामना करेगी.
यह दो मैचों का कार्यक्रम इसलिए बदला गया था क्योंकि मैनचेस्टर के दो बड़े क्लबों के यूरोपियन क्लब टूर्नामेंट्स के आखिरी दौर में खेले थे.