लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने मैनचेस्टर सिटी को हराकर गत चैंपियन टीम की इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका दिया जबकि बोर्नेमाउथ के खिलाफ जीत के साथ लीवरपूल ने क्रिसमस पर नंबर एक स्थान सुनिश्चित किया.
गत चैंपियन सिटी को यूनाईटेड के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लीवरपूल ने बोर्नेमाउथ को 3-0 से हराया.
इससे पहले टोटेनहैम ने बर्नले को 5-0 से शिकस्त दी जबकि चेल्सी को एवर्टन के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.