दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर डर्बी में यूनाईटेड ने सिटी को दी मात, लीवरपूल ने भी जीता मैच - मैनचेस्टर यूनाईटेड

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया. वहीं लीवरपूल ने बोर्नेमाउथ को 3-0 से दी मात.

प्रीमियर लीग
प्रीमियर लीग

By

Published : Dec 8, 2019, 11:00 AM IST

लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने मैनचेस्टर सिटी को हराकर गत चैंपियन टीम की इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका दिया जबकि बोर्नेमाउथ के खिलाफ जीत के साथ लीवरपूल ने क्रिसमस पर नंबर एक स्थान सुनिश्चित किया.

लीवरपूल का ट्वीट

गत चैंपियन सिटी को यूनाईटेड के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लीवरपूल ने बोर्नेमाउथ को 3-0 से हराया.

इससे पहले टोटेनहैम ने बर्नले को 5-0 से शिकस्त दी जबकि चेल्सी को एवर्टन के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

लीवरपूल की टीम 16 मैचों में 15 जीत से 46 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है. लीग में चौथी हार के बाद मैनचेस्टर सिटी की टीम उससे 14 अंक पीछे तीसरे स्थान पर है.

मैच के दौरान मैनचेस्टर यूनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी

चेल्सी 16 मैचों में 29 अंक के साथ चौथे स्थान पर है जबकि यूनाईटेड की टीम 24 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

लीसेस्टर सिटी की टीम 15 मैचों में 35 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details