दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-League में अपनी स्थिति मजबूत करने उतरेगा चर्चिल ब्रदर्स - Football News

कोच फर्नांडो सैंटियागो वारेला ने कहा, ''जीत की लय बरकरार रखना बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि प्रत्येक मैच भिन्न होता है और ट्राउ की शैली भी भिन्न है.''

Churchill Brothers S.C
Churchill Brothers S.C

By

Published : Jan 28, 2021, 4:44 PM IST

कल्याणी: चर्चिल ब्रदर्स की टीम शुक्रवार को यहां जब दूसरे स्थान पर काबिज ट्राउ एफसी का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना होगा.

ट्राउ एफसी और मोहम्मडन एफसी दोनों ही चर्चिल से ज्यादा पीछे नहीं हैं और ऐसे में गोवा का क्लब अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगा. अगर वह ट्राउ एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो उसकी बढ़त सात अंक की हो जाएगी.

चर्चिल ब्रदर्स के चार मैचों में 10 अंक हैं जबकि ट्राउ, मोहम्मडन और गोकुलम केरल के इतने ही मैचों में छह – छह अंक हैं.

चर्चिल ब्रदर्स के कोच फर्नांडो सैंटियागो वारेला ने कहा, ''जीत की लय बरकरार रखना बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि प्रत्येक मैच भिन्न होता है और ट्राउ की शैली भी भिन्न है.''

EPL: नए कोच टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी ने खेला गोलरहित ड्रॉ

मणिपुर के क्लब ट्राउ ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. उसने पहले तीन मैच ड्रॉ कराने के बाद पिछले मैच में चेन्नई सिटी एफसी को 2-0 से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details