दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडियन एरोज के खिलाफ I-League अभियान शुरू करेगा चर्चिल ब्रदर्स - Venkatesh Shanmugam

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज के मुख्य कोच वेंकटेश शानमुगम ने कहा है कि हमारी टीम युवा खिलाड़ियों की है और हमारा यही हथियार है.

आई लीग
आई लीग

By

Published : Jan 9, 2021, 4:18 PM IST

कोलकाता: दो बार के चैम्पियन चर्चिल ब्रदर्स एफसी रविवार को यहां आई लीग में अपना अभियान युवा खिलाड़ियों की इंडियन एरोज के खिलाफ शुरू करेगा.

चर्चिल ब्रदर्स की टीम इस सत्र में तीसरी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी और मुख्य कोच फर्नांडो वारेला ने जीत से शुरूआत करने की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, "अच्छी शुरूआत करना अहम है क्योंकि इससे शुरू से ही आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है जिससे दूसरे मैच के लिए तैयार होने में मदद मिलती है. लेकिन हमें इंडियन एरोज पर ध्यान लगाना होगा और सतर्क रहना होगा क्योंकि उनकी टीम युवाओं की है जो हमेशा चुनौती देने के लिए तैयार रहते हैं."

चर्चिल ब्रदर्स के मुख्य कोच फर्नांडो वारेला

ISL-7 : फातोर्दा में आज ईस्ट बंगाल का सामना बेंगलुरू से होगा

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज में देश के युवा सितारें शामिल हैं.

इंडियन एरोज के मुख्य कोच वेंकटेश शानमुगम

मुख्य कोच वेंकटेश शानमुगम ने कहा, "हमारी टीम युवा खिलाड़ियों की है और हमारा यही हथियार है. ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार आई लीग में खेल रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वे रोमांचित भी हैं. हम अच्छा नतीजा हासिल करना चाहेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details