दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-League: चर्चिल ब्रदर्स ने सुदेवा एफसी को 2-0 से हराकर शीर्ष पर बढ़त मजबूत की - सुदेवा एफसी

चर्चिल ब्रदर्स के लिए लुका माजसेन ने 19वें मिनट और ब्रायस मिरांडा ने 36वें मिनट में गोल दागे. इससे क्लब ने सत्र की तीसरी जीत हासिल की.

I League
I League

By

Published : Jan 25, 2021, 5:15 PM IST

कोलकाता: चर्चिल ब्रदर्स ने सोमवार को यहां पदार्पण कर रहे सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से हराकर हीरो आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता की तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत कर लिया.

इस जीत की बदौलत चर्चिल ब्रदर्स की टीम ने दूसरे स्थान पर चल रही टीआरएयू एफसी पर चार अंक की बढ़त बना ली है.

मैच में ज्यादातर समय फर्नांडो वारेला की टीम का दबदबा रहा और चर्चिल ब्रदर्स ने पहले हाफ में दो गोल कर बढ़त बना ली थी जो अंत तक कायम रही.

La Liga : मेसी के बिना जीता बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड ने मजबूत की बढ़त

चर्चिल ब्रदर्स के लिए लुका माजसेन ने 19वें मिनट और ब्रायस मिरांडा ने 36वें मिनट में गोल दागे. इससे क्लब ने सत्र की तीसरी जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details