दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट के कारण अमेरिका के लिए नहीं खेल पाएंगे पुलिसिच - CHELSEA FOOTBALL CLUB NEWS

चेल्सी के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियन पुलिसिच ने पांव में चोट लगने के कारण अमेरिका की टीम से अपना नाम वापस ले लिया है.

RULED

By

Published : Nov 12, 2019, 5:00 PM IST

वॉशिंगटन : इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलने वाले फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियन पुलिसिच कोनकाकेफ नेशन्स लीग में कनाडा और क्यूबा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अमेरिका की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ शनिवार को हुए मैच में पांव में चोट लगने के बाद पुलिसिच को टीम से अपना नाम वापस ले लिया.

क्रिस्टियन पुलिसिच

ये भी पढ़े- लगातार दूसरे मैच में सब्स्टीट्यूट किए जाने के कारण नाराज हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

अमेरिका के मुख्य कोच ग्रेड बेरहाल्टर ने कहा, "खिलाड़ी को देखते हुए क्लब के साथ मिलकर हमने ये निर्णय लिया है. ये निर्णय मुश्किल रहा क्योंकि सभी क्रिस्टियन को टीम में चाहते हैं, लेकिन हम जोखिम नहीं उठाना चाहते थे."

अमेरिका की टीम शुक्रवार को कनाडा और 19 नंवबर को क्यूबा का सामना करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details