दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जुलाई तक शुरू होगी चीन सुपर लीग: क्लब अध्यक्ष - कोरोना वायरस महामारी

कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई चीन सुपर लीग (सीएसएल) का सत्र जून के अंत या जुलाई की शरुआत में शुरू किया जा सकता है. फुटबॉल क्लब ग्वांग्झू आर एंड एफ के अध्यक्ष हुआंग शेंगहुआ ने ये जानकारी दी.

Chinese Super League, club chairman
Chinese Super League, club chairman

By

Published : Apr 20, 2020, 11:47 AM IST

शंघाई : यूरोप सहित दुनिया भर की स्थगित लीगों की नजरें सीएसएल पर टिकी हैं क्योंकि वे देखना चाहते हैं कि लीग को दोबारा शुरू करने में किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है सीएसएल 22 फरवरी को शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे निलंबित कर दिया गया.

चीन सुपर लीग (सीएसएल)

नया सत्र जून के अंत में या जुलाई की शुरुआत में शुरू हो सकता है

दिसंबर में चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण इसके बाद दुनिया भर में फैल गया. चीन की मीडिया ने शेंगहुआ के हवाले से कहा, ''मौजूदा स्थिति के विश्लेषण के आधार पर नया सत्र जून के अंत में या जुलाई की शुरुआत में शुरू हो सकता है.''

शेंगहुआ ने कहा कि पूरे सत्र का आयोजन किया जा सकता है जिसमें प्रत्येक टीम पूरे 30 मैच खेलेगी. मीडिया में आई खबरों में हालांकि ये संकेत नहीं दिए गए हैं कि चीन फुटबॉल संघ से इस संबंध में औपचारिक घोषणा की उम्मीद है या नहीं.

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस का असर

चीन का कहना है कि उसने घर पर कोरोनोवायरस पर अंकुश लगाया है लेकिन अब विदेशों से देश में प्रवेश करने वाले लोगों से संक्रमण के आने को लेकर चिंतित हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर मारौने फेलैनी, सीएसएल में एकमात्र कोरोनावायरस केस है. उन्हें पिछले सप्ताह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और आगे निगरानी में है, हालांकि वह गंभीर रूप से बीमार नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details