दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीन में फीफा क्लब विश्व कप 2021 व एशियाई कप 2023 के तैयारी शुरू - एशियाई कप

चीनी राष्ट्रीय खेल ब्यूरो के प्रमुख को चोंगवेन ने कहा कि हम जल्द ही विश्व कप 2021 व एशियाई कप 2023 की आयोजन समिति बनाएंगे, तैयारी कार्यों का नेतृत्व करेंगे, फीफा और एएफसी के साथ संचार और सहयोग मजबूत करेंगे

फीफा क्लब विश्व कप 2021
फीफा क्लब विश्व कप 2021

By

Published : Jan 8, 2020, 10:47 PM IST

बीजिंग: फीफा क्लब विश्व कप 2021 और एशियाई कप 2023 के तैयारी कार्य मंगलवार को पेइचिंग में शुरू हुए. चीनी राष्ट्रीय खेल ब्यूरो के प्रमुख को चोंगवेन ने कहा कि फीफा क्लब विश्व कप और एशियाई कप का आयोजन चीन में सुधार, खुलापन और आधुनिकीकरण दिखाने के लिए महत्वपूर्ण खिड़की है, इस मौके पर हम चीनी शहर की छवि को बेहतर कर सकते हैं, साथ ही हम चीन में फुटबॉल का स्तर भी बढ़ा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि, 'हम जल्द ही इन टूर्नामेंट की आयोजन समिति बनाएंगे, तैयारी कार्यों का नेतृत्व करेंगे, फीफा और एएफसी के साथ संचार और सहयोग मजबूत करेंगे, प्रतियोगिता-प्रशिक्षण स्टेडियमों का निर्माण करेंगे ताकि शानदार फीफा क्लब विश्व कप और एशियाई कप आयोजित किए जा सकें.'

क्लब विश्व कप 2019

वर्ष 2019 के 24 अक्तूबर को फीफा परिषद ने वोट के जरिए चीन में 2021 फीफा क्लब विश्व कप आयोजन का फैसला किया, वर्ष 2019 के 4 जून को एएफसी प्रतिनिधि सभा ने चीन में 2023 एशियाई कप का आयोजन करने की घोषणा की.

गौरतलब है कि 2019 में हुए इस टूर्नामेंट में लिवरपूल ने फ्लेमिंगो को फाइनल में 1-0 से हराकर पहली बार क्लब विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के मैनेजर जुर्जेन क्लोप ने इस खिताबी जीत को बेहद सनसनीखेज करार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details