दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीन एशियाई अंडर-23 फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी से हटा - 2023 Asian Cup

एएफसी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि कुवैत में इस साल होने वाले इंडोर फुटसाल चैंपियनशिप को भी अगले साल के लिए स्थगित कर दिया है.

एएफसी एशियाई कप
एएफसी एशियाई कप

By

Published : Oct 15, 2020, 5:32 PM IST

बीजिंग: चीन फुटबॉल महासंघ 2022 में होने वाले पुरुष अंडर-23 एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी से हट गया है.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि चीन कार्यक्रम में टकराव, अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पहले स्टेडियम में निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा और कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों का हवाला देकर मेजबानी से हटने का फैसला किया.

चीन 2023 एशियाई कप की मेजबानी नए और नवीनीकृत स्टेडियमों में करेगा. देश को फीफा के विस्तारित क्लब विश्व कप की भी मेजबानी करनी है. ये टूर्नामेंट को भी जून 2021 से स्थगित कर दिया गया है और अभी इसकी नई तारीखें तय नहीं की गई हैं.

एएफसी ने कहा कि वो अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए बोली प्रक्रिया दोबारा शुरू करेगा.

एएफसी एशियाई कप

एएफसी ने इस साल होने वाले इंडोर फुटसाल चैंपियनशिप को भी अगले साल के लिए स्थगित कर दिया है. कुवैत में हाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details