पोटरे एलेग्रे (ब्राजील): मिडफील्डर आर्टुरो विडाल ने कहा कि मौजूदा चैम्पियन चिली का पूरा ध्यान बुधवार को पेरू के खिलाफ होने वाले कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल पर है. मैच से पहले विडाल ने कहा, "हम इतिहास में तीन बार के चैम्पियन के रूप में शामिल होना चाहते हैं. हम पेरू के खिलाफ कोपा अमेरिका में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहते हैं."
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर 7 जुलाई को चिली खिताब जीत लेती है तो वो टूर्नामेंट के 103 वर्षों के इतिहास में लगातार तीन खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. इससे पहले, अर्जेंटीना ने 1945 से 1947 के बीच लगातार तीन बार इस प्रतियोगिता का खिताब आपने नाम किया है.