दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'कोपा अमेरिका में इतिहास रचना चाहता है चिली' - आर्टुरो विडाल

अगर चिली कोपा अमेरिका का खिताब जीत लेती है तो वो अर्जेंटीना के बाद लगातार तीन खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. अर्जेंटीना ने 1945, 1946,1947 में इस प्रतियोगिता का खिताब आपने नाम किया है.

मिडफील्डर आर्टुरो विडाल

By

Published : Jul 2, 2019, 5:34 PM IST

पोटरे एलेग्रे (ब्राजील): मिडफील्डर आर्टुरो विडाल ने कहा कि मौजूदा चैम्पियन चिली का पूरा ध्यान बुधवार को पेरू के खिलाफ होने वाले कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल पर है. मैच से पहले विडाल ने कहा, "हम इतिहास में तीन बार के चैम्पियन के रूप में शामिल होना चाहते हैं. हम पेरू के खिलाफ कोपा अमेरिका में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहते हैं."

मिडफील्डर आर्टुरो विडाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर 7 जुलाई को चिली खिताब जीत लेती है तो वो टूर्नामेंट के 103 वर्षों के इतिहास में लगातार तीन खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. इससे पहले, अर्जेंटीना ने 1945 से 1947 के बीच लगातार तीन बार इस प्रतियोगिता का खिताब आपने नाम किया है.

हालांकि, चिली को ये कीर्तिमान बनाने के लिए पेरू की टीम को मात देनी होगी जिसने ब्राजील में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. चिली ने पहली बार 2015 में कोपा अमेरिका का खिताब जीता था और फिर 2016 में अमेरिका में आयोजित हुए सीजन को भी अपने नाम किया था.

चिली की टीम

स्पेनिश क्लब एफ सी बार्सिलोना से खेलने वाले विडाल ने कहा, "पेरू की टीम भी कोलंबिया की तरह एकजुट होकर खेलती है इसलिए हमें बेहतरीन मैच खेलना होगा."

पेरू ने रविवार को हुए क्वार्टर फाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही उरुग्वे को हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details