सैंटियागो :चिली की फुटबॉल संघ ने अगले सप्ताह पेरू के साथ होने वाला दोस्ताना मैच रद्द कर दिया है. इसकी वजह चिली में जारी तनाव है. चिली फुटबॉल की गवर्निग बॉडी-एनएनएफपी ने बयान में कहा है कि मुख्य कोच रेइनाल्डो रुएडा ने चिली खिलाड़ियों की लिमा में होने वाले मैच से बाहर रहने की अपील को मान लिया है.
बयान में कहा गया है, "चिली की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने पेरू के साथ होने वाले दोस्ताना मैच में न खेलने का फैसला किया है जो अगले मंगलवार को खेला जाना था."
चिली और पेरू फुटबॉल टीम के खिलाड़ी ये भी पढ़े- ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर सैम ने चेल्सी से किया करार
बयान में इस बात का जिक्र नहीं है कि खिलाड़ियों ने ये फैसला क्यों लिया. मिडफील्डर चार्ल्स आक्र्वेज ने बीते मंगलवार को कहा था कि चिली में जो हो रहा है उसके सम्मान में मैच नहीं खेला जाना चाहिए.
लैटिन अमेरिकी देश में 20 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन जारी है. ये प्रदर्शन राजधानी सैंटियागो में सबवे के किरायों में बढ़ोत्तरी को लेकर हुआ था. अभी तक इस विरोध प्रदर्शन में कुल 20 लोग मारे जा चुके हैं और कई लोग जख्मी हो गए हैं.