दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

छेत्री के नेतृत्व में बेंगलुरु की टीम इग्ल्स के खिलाफ मैच के लिए मालदीव रवाना - ISL

बेंगलुरु एफसी ने ट्वीट कर कहा, "बेंगलुरु एफसी की टीम मालदीव के लिए रवाना हुई है. टीम को वहां इग्ल्स टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना है."

Chhetri-led Bengaluru FC leave for Maldives to play Club Eagles
Chhetri-led Bengaluru FC leave for Maldives to play Club Eagles

By

Published : May 7, 2021, 9:45 PM IST

बेंगलुरु:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी, एएफसी कप प्लेऑफ टाई में क्लब इग्ल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए मालदीव रवाना हो गई है.

क्लब ने ट्वीट कर कहा, "बेंगलुरु एफसी की टीम मालदीव के लिए रवाना हुई है. टीम को वहां इग्ल्स टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना है."

सुनील छेत्री की टीम ने एएफसी कप के शुरूअती राउंड-2 के मुकाबले में नेपाल के क्लब त्रिभुवन आर्मी एफसी को 5-0 से हराया था.

इसके बाद उसे इग्ल्स और अबाहानी लिमिटेड ढाका के बीच मुकाबले की विजेता टीम से मैच खेलना था. लेकिन बांग्लादेश के क्लब ने देश में कोरोना स्थिति के कारण एएफसी कप क्वालीफायर्स से नाम वापस ले लिया था जिसके बाद इग्ल्स प्लेऑफ टाई में पहुंचा.

बेंगलुरु की टीम का इस मुकाबले में हालांकि पलड़ा इग्ल्स के खिलाफ भारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details