दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्राजील के राफेल क्रिवेलारो ने किया चेन्नइयिन एफसी से करार - Chennaiyin Fc Signed With Rafael Crivellaro

आईएसएल की टीम चेन्नइयिन एफसी ने ब्राजील के मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो के साथ करार किया है. राफेल ब्राजील और पुर्तगाल के अलावा इटली, यूएई और पोलैंड के घरेलू लीग के मैंचों में खेले है.

football

By

Published : Sep 3, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:07 AM IST

चेन्नई :चेन्नइयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए ब्राजील के मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो को 'फ्री ट्रांसफर' पर मंगलवार को टीम के साथ जोड़ने की घोषणा की है.

राफेल क्रिवेलारो
तीस साल का ये खिलाड़ी पुर्तगाल की शीर्ष स्तरीय फ्रेंचाइजी सीडी फेइरेंस का दो साल तक प्रतिनिधित्व करने के बाद सीएफसी से जुड़ेगा.

यह भी पढ़े- '2022 वर्ल्डकप क्वालीफाइंग दौर के मैच होंगे भारत के लिए असल चुनौती'

क्रिवेलारो ने कहा, 'मैं चेन्नइयिन एफसी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं, एक नए देश में बहुत सारी नई उम्मीदों के साथ ये एक नया अनुभव होगा. उम्मीद है कि नए साथियों के साथ ये सत्र शानदार होगा. मैं चेन्नई और भारत में मैदान में उतरने का इंतजार कर रहा हूं.' उन्होंने ब्राजील और पुर्तगाल के अलावा इटली, यूएई और पोलैंड के घरेलू लीगों में खेला है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details