चेन्नई :चेन्नइयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए ब्राजील के मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो को 'फ्री ट्रांसफर' पर मंगलवार को टीम के साथ जोड़ने की घोषणा की है.
ब्राजील के राफेल क्रिवेलारो ने किया चेन्नइयिन एफसी से करार
आईएसएल की टीम चेन्नइयिन एफसी ने ब्राजील के मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो के साथ करार किया है. राफेल ब्राजील और पुर्तगाल के अलावा इटली, यूएई और पोलैंड के घरेलू लीग के मैंचों में खेले है.
football
यह भी पढ़े- '2022 वर्ल्डकप क्वालीफाइंग दौर के मैच होंगे भारत के लिए असल चुनौती'
क्रिवेलारो ने कहा, 'मैं चेन्नइयिन एफसी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं, एक नए देश में बहुत सारी नई उम्मीदों के साथ ये एक नया अनुभव होगा. उम्मीद है कि नए साथियों के साथ ये सत्र शानदार होगा. मैं चेन्नई और भारत में मैदान में उतरने का इंतजार कर रहा हूं.' उन्होंने ब्राजील और पुर्तगाल के अलावा इटली, यूएई और पोलैंड के घरेलू लीगों में खेला है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:07 AM IST