बोम्बोलिम: इस्माइल गोंजालवेस के दो गोल की मदद से दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने बुधवार को ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया.
गोंजालवेस ने छह मिनट के अंदर दो गोल करके चेन्नइयन को आगे कर दिया था. उन्होंने पहला गोल 15वें मिनट में किया और फिर 21वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.
AIFF द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की उल्लंघन याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, जानिए पूरा मामला
डिएगो मौरिसियो ने 61वें मिनट में ओडिशा की तरफ गोल दागा लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद टीम बराबरी का गोल नहीं कर पाई.
दोनों टीमों ने अब तक 11 मैच खेले हैं. चेन्नई ने तीन जीत, पांच ड्रॉ और तीन हार से अब तक 14 अंक जुटाए हैं. दूसरी ओर, ओडिशा की यह सातवीं हार है. उसके खाते में एक जीत और तीन ड्रॉ से 6 अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है.