बोम्बोलिम (गोवा): दीपक टांगरी की भूल के कारण दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफस को बोम्लोबिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने अंतिम मैच में केरला ब्लास्टर्स से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा. हालांकि ये दोनों टीमें इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.
फातखुलो फाखतुलोव ने 10वें मिनट में गोल करते हुए चेन्नइयन को आगे कर दिया था लेकिन 28वें मिनट में टांगरी की गलती के कारण मिले पेनाल्टी पर गोल करते हुए ब्लास्टर्स ने बराबरी कर ली. 80वें मिनट के बाद चेन्नइयन को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अंतत: अंक बांटना पड़ा.
यह इस सीजन में चेन्नइयन का 20वां और अंतिम मैच था. तीन जीत, 11 ड्रॉ और छह हार से यह टीम 20 अंक लेकर 11 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है. दूसरी ओर, ब्लास्टर्स का यह 19वां मैच था. उसने आठवां ड्रॉ खेला. उसके खाते में 17 अंक हैं और वह तालिका में 10वें स्थान पर है.
ISL-7 : पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू प्लेऑफ की रेस से बाहर
स्कोरलाइन के लिहाज से पहला हाफ बराबरी पर रहा. दोनों टीमों ने एक-एक गोल किए. यह हाफ काफी रोमांचक रहा. इस हाफ में दो बुकिंग भी हुई. चौथे मिनट में चेन्नइयन के मेमो मोउरा और 31वें मिनट में इसी टीम के इनेस सिपोविच को पीला कार्ड मिला.
मैच का पहला गोल चेन्नइयन के लिए फातखुलो फाखतुलोव ने 10वें मिनट में किया. यह गोल एडविन वैंसपॉल की मदद से हुआ.
ब्लास्टर्स ने हालांकि 28वें मिनट में हासिल पेनाल्टी पर 29वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. यह गोल ब्लास्टर्स के लिए गैरी हूपर ने किया. दीप टांगरी की गलती के कारण ब्लास्टर्स को यह पेनाल्टी मिला था.