हमेशा के लिए चांग्ते हुए चेन्नइयन एफसी के, किया पूर्णकालिक करार - आईएसएल क्लब चेन्नइयन एफसी
22 साल के विंगर लालियानजुआला चांग्ते से चेन्नइयन एफसी ने पूर्णकालिक करार किया है. इस बात की जानकारी क्लब ने खुद दी है.
चेन्नई : आईएसएल क्लब चेन्नइयन एफसी ने 22 साल के विंगर लालियानजुआला चांग्ते के साथ पूर्णकालिक करार कर लिया है. क्लब ने शुक्रवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी.
भारत के लिए खेलने वाले चांग्ते इससे पहले दिल्ली डायनामोज के लिए खेल रहे थे और हाल ही में उन्होंने नार्वे के टॉप डिविजन क्लब वाइकिंग एफके के साथ करार किया है.
मिजोरम निवासी चांग्ते ने 2014 में डीएसके शिवाजियंस लीवरपूल फुटबॉल अकादमी के लिए खेलते हुए अपने पेशेवर करियर का आगाज किया था.
इसके बाद वो यू-19 आईलीग में खेले और 16 गोल किए. इसके बाद वो लीवरपूल यूथ अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने गए.
चांग्ते भारत की यू-19 और यू-23 टीमों के लिए भी खेल चुके हैं. वो आईएसएल में दिल्ली के अलावा नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के लिए खेले हैं.