दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : चेन्नइयन एफसी ने एटीके को 3-1 से हराया - इंडियन सुपर लीग

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के मैच में चेन्नइयन एफसी ने एटीके को 3-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नइयन के 16 मैचों से 25 अंक हो गए हैं और वे अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं.

ISL
ISL

By

Published : Feb 16, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:01 PM IST

कोलकाता: दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी ने रविवार को यहां विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में दो बार की चैंपियन एटीके को 3-1 से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही चेन्नइयन के 16 मैचों से 25 अंक हो गए हैं और वे अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं, पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी एटीके की 17 मैचों में ये चौथी हार है और वे 33 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

जेरी रिंजोला

चेन्नइयन के लिए राफेल क्रिवेल्लारो ने सातवें, आंद्रे शेम्बरी ने 40वें और नेरिजुस व्लास्किस ने इंजुरी टाइम में गोल किया. एटीके के लिए रॉय कृष्णा ने 40वें मिनट में गोल किया.

मेहमान चेन्नइयन ने करीब 37000 दर्शकों की मौजूदगी में चौंकाते हुए मैच की शुरुआत की और सातवें मिनट में ही क्रिवेल्लारो के बेहतरीन गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. इस गोल में अली साबिया का भी असिस्ट रहा.

चेन्नइयन एफसी के खिलाड़ी

चेन्नइयन ने इसके बाद 18वें मिनट में शेम्बरी ने हेडर के जरिए बॉल को नेट में डालकर चेन्नइयन की बढ़त को दोगुना कर दिया था कि तभी रेफरी ने इसे ऑफसाइड करार दे दिया.

एटीके को 25वें मिनट में भी एक झटका लगा जब आईएसएल में अपना 50वां मैच खेल रहे अनस एडाथोडिका चोटिल हो गए. अनस को स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और उनकी जगह माइकल सूसाइराज ने ली.

मैच का स्कोरकार्ड

मैच के 40वें मिनट में एक के बाद एक लगातार दो गोल देखने को मिले. पहले चेन्नइयन ने शेम्बरी के हेडर के जरिए किए गोल से अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया. चेन्नइयन के दूसरे गोल में अनिरुद्ध थापा का भी असिस्ट रहा.

लेकिन एटीके ने भी 40वें मिनट में ही वापसी की और कृष्णा के गोल की मदद से मैच में अपना खाता खोल लिया. कृष्णा का सीजन का ये 14वां गोल है और अब वे टॉप स्कोररों की सूची में फिर से नंबर-1 स्थान पर पहुंच गए हैं.

टीम चेन्नइयन एफसी

कृष्णा के गोल के बावजूद चेन्नइयन ने हाफ टाइम तक 2-1 की अपनी बढ़त को कायम रखा. वहीं, एटीके को घर में इस सीजन में पहली बार हाफ टाइम तक पिछड़ना पड़ा.

इंजुरी टाइम में चार मिनट का अतिरिक्त टाइम जोड़ा गया, जहां चेन्नइयन ने अपने स्टार खिलाड़ी और टॉप स्कोरर व्लास्किस के गोल की मदद से अपनी बढ़त को 3-1 कर दिया और इसी स्कोर के साथ मुकाबला जीत लिया. व्लास्किस का सीजन का ये 13वां गोल है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details