कोलकाता: दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी ने रविवार को यहां विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में दो बार की चैंपियन एटीके को 3-1 से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही चेन्नइयन के 16 मैचों से 25 अंक हो गए हैं और वे अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं, पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी एटीके की 17 मैचों में ये चौथी हार है और वे 33 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
चेन्नइयन के लिए राफेल क्रिवेल्लारो ने सातवें, आंद्रे शेम्बरी ने 40वें और नेरिजुस व्लास्किस ने इंजुरी टाइम में गोल किया. एटीके के लिए रॉय कृष्णा ने 40वें मिनट में गोल किया.
मेहमान चेन्नइयन ने करीब 37000 दर्शकों की मौजूदगी में चौंकाते हुए मैच की शुरुआत की और सातवें मिनट में ही क्रिवेल्लारो के बेहतरीन गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. इस गोल में अली साबिया का भी असिस्ट रहा.
चेन्नइयन ने इसके बाद 18वें मिनट में शेम्बरी ने हेडर के जरिए बॉल को नेट में डालकर चेन्नइयन की बढ़त को दोगुना कर दिया था कि तभी रेफरी ने इसे ऑफसाइड करार दे दिया.