चेन्नई:दूसरे हाफ में दो मिनट के अंतराल पर किए गए दो गोलों की मदद से चेन्नइयन एफसी ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने 12वें दौर के मुकाबले में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है.
रफाएल क्रिवेलारो द्वारा 57वें और नेरीजुस वाल्सकिस द्वारा 59वें मिनट में किए गोल की मदद से जीत हासिल करने वाली मेजबान टीम तीन जीत, तीन ड्रॉ और पांच हार से 15 अंक लेकर दो स्थानों का फायदा हासिल करने में सफल रही है जबकि नॉर्थईस्ट दो जीत, पांच ड्रॉ और चार हार के साथ 11 अंक लेकर अभी भी नौवें स्थान पर है. हाईलैंडर्स को छह मैचों से जीत नहीं मिली है.
पहला हाफ रोचक रहा. इस हाफ में गोल नहीं हुआ लेकिन दोनों टीमों की ओर से प्रयास कई हुए. बॉल पजेशन के मामले में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी बेशक 20 रहा लेकिन चेन्नइयन एफसी ने उससे अधिक और बेहतर प्रयास किए. ये अलग बात है कि उसका खाता नहीं खुल सका.
मैच का पहला हमला हालांकि नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की ओर से पहले ही मिनट में हुआ लेकिन विशाल कैथ ने उसे नकार दिया. इसके जवाब में तीसरे मिनट में चेन्नइयन ने हमला बोला लेकिन इस बार विपक्षी गोलकीपर ने उसे नकार दिया. पांचवें मिनट में चेन्नइयन के नारीजुस वाल्सकिस का एक प्रयास क्रॉस बार से टकराकर दिशाहीन हो गया.
चेन्नइयन ने 13वें मिनट में एक बेहतरीन मूव बनाया लेकिन आंद्रे शेम्ब्री का प्रयास अधूरा रह गया. इसी तरह 19वें मिनट में शेम्ब्री एक बार फिर सटीक हेडर नहीं ले सके. 30वें मिनट में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने चांस बनाया लेकिन वो इसका पूरा फायदा नहीं उठा सकी. 32वें मिनट में लूसियान गोइयान ने गोललाइन पर एक शानदार सेव करते हुए नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को बढ़त लेने से रोका.