आइजोल: राजीव गांधी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आई-लीग के 13वें सीजन के 20वें मैच में आइजोल एफसी ने मेहमान चेन्नई सिटी एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक लिया. मैच में 49 फीसदी बॉल पजेशन के बावजूद मेजबान टीम ने बेहतर खेल दिखाया और चेन्नई सिटी एफसी पर भारी रही. आइजोल एफसी के लिए मैच का पहला गोल नौवें मिनट में विलियम लालनुनफेला ने किया जबकि रोबटरे एस्लावा ने 40वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
मैच की शुरुआत में चेन्नई ने गेंद के साथ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करनी चाही लेकिन आइजोल ने जल्द ही लय हासिल करते हुए उसके इस इरादे को बेकार कर दिया. इसके बाद आइजोल के कप्तान अल्फ्रेड जारयान ने लालनुनफेला के साथ मिलकर कुछ अच्छे हमले किए लेकिन उनकी टीम को सफलता नहीं मिली.
हालांकि लालनुनफेला ने नौवें मिनट में मिले मौके भुनाते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. चेन्नई को 18वें मिनट में एक सेट पीस मिला था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. चेन्नई की टीम ने 26वें मिनट में भी एक अच्छा मूव बनाया लेकिन मशहूर शरीफ इस मौके को भुना नहीं सके.