दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-League: चेन्नई सिटी एफसी ने आइजोल एफसी से खेला ड्रॉ

आइजोल एफसी और चेन्नई सिटी एफसी का मंगलवार को खेला गया आई-लीग मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. आइजोल एफसी की तरफ से विलियम लालनुनफेला ने गोल किया जबकि चेन्नई सिटी एफसी की ओर से रोबटरे एस्लावा ने गोल मारा.

Chennai City FC
Chennai City FC

By

Published : Dec 17, 2019, 10:18 PM IST

आइजोल: राजीव गांधी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आई-लीग के 13वें सीजन के 20वें मैच में आइजोल एफसी ने मेहमान चेन्नई सिटी एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक लिया. मैच में 49 फीसदी बॉल पजेशन के बावजूद मेजबान टीम ने बेहतर खेल दिखाया और चेन्नई सिटी एफसी पर भारी रही. आइजोल एफसी के लिए मैच का पहला गोल नौवें मिनट में विलियम लालनुनफेला ने किया जबकि रोबटरे एस्लावा ने 40वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

मैच की शुरुआत में चेन्नई ने गेंद के साथ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करनी चाही लेकिन आइजोल ने जल्द ही लय हासिल करते हुए उसके इस इरादे को बेकार कर दिया. इसके बाद आइजोल के कप्तान अल्फ्रेड जारयान ने लालनुनफेला के साथ मिलकर कुछ अच्छे हमले किए लेकिन उनकी टीम को सफलता नहीं मिली.

हालांकि लालनुनफेला ने नौवें मिनट में मिले मौके भुनाते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. चेन्नई को 18वें मिनट में एक सेट पीस मिला था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. चेन्नई की टीम ने 26वें मिनट में भी एक अच्छा मूव बनाया लेकिन मशहूर शरीफ इस मौके को भुना नहीं सके.

ट्वीट

चेन्नई ने लगातार प्रयास जारी रखे और इस क्रम में उसे 40वें मिनट में सफलता मिली. चेन्नई को बॉक्स के अंडर हैंडबाल पर पेनाल्टी मिला, जिस पर गोल करते हुए इस्लावा ने अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.

दूसरे हाफ में दोनों टीमों की तरफ से कई अच्छे हमले हुए लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली. अपने हमले में तेजी लाने के लिए दोनों टीमों ने इस दौरान कई बदलाव भी किए लेकिन किस्मत उन पर मेहरबान नहीं हुई. 79वे मिनट में मैदान पर आए आइजोल के मिडफील्डर रोच्चारजेला ने चेन्नई के डिफेंडरों को छकाते हुए अच्छे मूव बनाय लेकिन गोलपोस्ट के काफी करीब पहुंचकर भी वो नाकाम रहे.

इस तरह ये मैच अंत में 1-1 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ और दोनों टीमें एक-एक अंक बांटने को मजबूर हुईं. आइजोल एफसी के लालनुनफेला को हीरो ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details