दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-League: चेन्नई सिटी एफसी ने इंडियन एरोज को 1-0 से हराया - TRAU

चेन्नई सिटी एफसी के इलवेडिन स्कीरजेल ने 63वें मिनट में हेडर से गोल करके इंडियन एरोज को 1-0 से मात दी. इस जीत के साथ चेन्नई सिटी एफसी अंकतालिका के छठे स्थान पर पहुंच गई है.

चेन्नई सिटी एफसी
चेन्नई सिटी एफसी

By

Published : Jan 29, 2021, 9:51 PM IST

कल्याणी: पूर्व चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन एरोज को 1-0 से हराकर आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में फिर से जीत की राह पकड़ी.

इलवेडिन स्कीरजेल ने 63वें मिनट में हेडर से गोल करके चेन्नई सिटी एफसी को तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाए. मैच में अधिकतर समय चेन्नई का दबदबा रहा लेकिन इंडियन एरोज ने उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं करने दी.

स्पेजिया को हराकर इटालियन कप सेमीफाइनल में पहुंचा नपोली

चेन्नई सिटी एफसी ने पिछले मैच में ट्राउ के हाथों हार झेलने वाली टीम में पांच बदलाव किए थे जबकि आईजोल एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने वाली इंडियन एरोज तीन बदलाव करके मैदान पर उतरी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details