चेन्नई: दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने अगले मैच में गुरुवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी. दोनों टीमें प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करके टॉप-4 के करीब पहुंचना चाहेगी.
चेन्नइयन लगातार दो जीत के साथ 15 अंक लेकर इस समय सातवें नंबर पर है जबकि जमशेदपुर एफसी ने अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हराया था. इससे पहले टीम 6 मैचों में एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. जमशेदपुर 16 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
ISL-6 : प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेंगे चेन्नइयन और जमशेदपुर - इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में चेन्नइयन एफसी अपने घर में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी. चेन्नइयन 15 अंकों के साथ सातवें जबकि जमशेदपुर 16 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
ISL
ये भी पढ़े- ISL-6: ओडिशा को 3-0 से हराकर टॉप पर पहुंचा बेंगलुरू एफसी
अपने नए कोच ओवेल कॉयले के मार्गदर्शन में चेन्नइयन ने 6 मैचों मे 12 गोल किए हैं. कॉयले ने कहा, "जमशेदपुर की टीम अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को हराकर आई है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 1:39 AM IST