दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल क्लब चेल्सी के 3 फैंस पर नस्लीय टिप्पणी करने पर लगा प्रतिबंध

फुटबॉल क्लब चेल्सी ने अपनी पॉलिसी जीरो टॉलरेंस को सच्चा साबित करते हुए एक अन्य फैन पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में तीन फैंस पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Chelsea fans gets banned

By

Published : Oct 22, 2019, 10:47 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी ने यूरोपा लीग में अप्रैल में हुए मैच में टीम के एक अन्य फैन पर नस्लीय टिप्पणी करने के चलते तीन फैंस पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 साल के जैर्मी बेली ने कहा था कि उन्हें स्लाविया प्राग में अपनी त्वचा के रंग के कारण नस्लीय टिप्पणी का शिकार होना पड़ा था.

रहीम स्टर्लिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन समर्थकों पर चेल्सी ने प्रतिबंध लगाया है, उन्हें आजवीन प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है.

बेली को शुरु में लगा था कि उनका मामला दबा दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "यह परिणाम है जो मैं चाहता था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है कि इसमें समय लगा। चेल्सी को शायद यह देखने की जरूरत है कि इस संबंध में उसकी प्रक्रिया कितनी प्रभावी है."

बेली ने हालांकि चेल्सी के कदम का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा, "यह अच्छा है कि इस मामले में जीरो टॉलेरेंस नीति का वादा खोखला नहीं निकला."

लेकिन, उन्होंने साथ ही इसमें देरी पर निराशा जताई और कारण पूछा.

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि जिस टीम का मैं समर्थक हूं, क्या उसे फर्क पड़ता है. मुझे नहीं लगा था कि मुझे इस मामले में क्लब से संपर्क करना चाहिए, उन्हें मुझे लगातार बताना चाहिए कि क्या हो रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details