डबलिन: नए मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में पहली बार खेल रही चेल्सी ने एक दोस्ताना मुकाबले में आयरलैंड के क्लब बोहेमिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. मॉरिजियो सारी के चेल्सी से अलग होने के बाद क्लब के पूर्व दिग्गज लैम्पार्ड टीम के मुख्य कोच बने है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में चेल्सी के लिए एकमात्र गोल मिची बैत्सुआई ने किया जबकि मेजबान टीम के लिए एरिक मॉली ने बराबरी का गोल दागा.
इंग्लिश क्लब ने इस मुकाबले में बैत्सुआई के अलावा, डैनी ड्रिंकवॉटर, टीमो बकायोको, मार्क गुएही और लुइस बेकर समेत अन्य खिलाड़ियों को भी मौका दिया.