लंदन :इंग्लिश क्लब चेल्सी ने फ्रेंच स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड के करार को बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 32 वर्षीय जिरू का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया गया है और अब वो 2019-20 सीजन में भी लंदन स्थित क्लब के लिए खेलेंगे.
जिरू ने कहा,"मैं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करके बहुत खुश हूं. मैं चेल्सी में एक और साल के लिए रहना चाहता था. मैंने शुरुआत से ही खुद को इस टीम एवं परिवार का हिस्सा माना है और मुझे उम्मीद है कि हम और ट्रॉफी जीतेंगे."