दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: चेल्सी ने वेस्ट हैम को 3-0 से हराया - Thiago Silva

ईपीएल मुकाबले में चेल्सी के लिए थियागो सिल्वा (10') और टॉमी अब्राहम (78', 80') ने दोल कर वेस्ट हैम युनाइटेड को मात दी.

चेल्सी
चेल्सी

By

Published : Dec 22, 2020, 10:29 PM IST

फुल्हम: टॉमी अब्राहम के दो गोलों की मदद से मेजबान चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में वेस्ट हैम युनाइटेड को 3-0 से हरा दिया.

सोमवार को यहां स्टैमफॉर्ड ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में थियागो सिल्वा ने 10वें मिनट में ही गोल करके चेल्सी को 1-0 से आगे कर दिया.

ISL-7 : ओडिशा का नहीं खुला जीत का खाता, हाईलैंडर्स ने ड्रॉ पर रोका

चेल्सी ने इस बढ़त को हाफ टाइम तक बरकरार रखा. हाफ टाइम के बाद अब्राहम ने 78वें और 80वें मिनट में लगातार दो गोल करके चेल्सी को 3-0 से जीत दिला दी. अब्राहम का सीजन का यह सातवां गोल है.

इस जीत के चेल्सी 14 मैचों में 25 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है जबकि वेस्ट हैम 21 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details