लंदन: मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी का दमदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार रात क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के नौवें दौर के एक करीबी मैच में न्यूकैसल यूनाइटेड को 1-0 से हराया. चेल्सी के लिए स्टैम्फर्ड ब्रिज पर खेले गए मैच में लेफ्ट-बैक मार्क अलोंसो ने गोल दागा.
इस जीत ने चेल्सी को तालिका में चौथे पायदान पर पहुंचा दिया है. चेल्सी के कुल 17 अंक हैं, तीसरे स्थान पर काबिज लेस्टर सिटी के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर सिटी आगे है.
हार के कारण न्यूकासल 18वें पायदान पर खिसक गई है. उसके कुल आठ अंक हैं.