दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मौकों को गोल में बदलने पर काम करना होगा' - भारतीय फुटबॉल टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 नवंबर को होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि टीम को मौकों को गोल में बदलने की जरूरत है.

sunil chhetri

By

Published : Nov 12, 2019, 6:33 PM IST

दुबई :भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का मानना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को अभी भी मैच में मिले मौकों को गोल में बदलने पर काम करना होगा.

फीफा विश्व कप क्वालीफायर में गुरुवार को भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा. क्वालीफायर में आगे बढ़ने के लिए भारत के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद अहम है.

भारत ने अबतक दो मैच ड्रॉ खेले हैं जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

भारतीय फुटबॉल टीम

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने छेत्री के हवाले से बताया, "हम मौके बना रहे हैं, लेकिन ये काफी नहीं है. हमें अपना बेस्ट देते हुए उन मौकों को गोल में बदलना होगा और डिफेंस करते समय अधिक मजबूत होना पड़ेगा."

ये भी पढ़े- कार्डिफ सिटी के मुख्य कोच नील वैरनोक ने लिया टीम से अलग होने का फैसला

छेत्री ने कहा, "हमने बांग्लादेश के खिलाफ मौका गंवाया और अब हमें अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी करनी होगी. अंत में अगर हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो हम खुश होंगे."

टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने भी छेत्री के शब्दों को दोहराया और कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी होगी.

स्टीमाक ने कहा, "हमें अफगानिस्तान को हराने के मुश्किल काम को अंजाम देना होगा. हम अब कोई गलती नहीं कर सकते हैं, अफगानिस्तान के खिलाफ हम सिर्फ जीतने की सोच रहे हैं. जीत हमारे पास खुद चलकर नहीं आएगी, हमें उसे हासिल करना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details