बर्लिन :आरबी लेइपजिग ने यूईएफए चैंपियंस लीग के ग्रुप-एच में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-2 से हरा कर अंतिम-16 में जगह बना ली है. विजेता टीम के लिए एंजेलिनो, एमाडाउ हैइडारा और जस्टिन क्लूइवेर्ट ने किए.
ये भी पढ़े- चैंपियंस लीग: रोनाल्डो ने दागे दो गोल, बार्सिलोना को मिली हार
रिपोर्ट के मुताबिक, लेइपेजिग को पता था कि इस मैच में जीत ही उन्हें आगे ले जा सकती है. मैच के दूसरे मिनट में ही एंजेलिना ने युनाइटेड के गोलकीपर डेविड डे गिया को छकाकर मेजबान टीम को एक गोल से आगे कर दिया.
जर्मन क्लब यहीं नहीं रुका. 11वें मिनट में उसने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. एंजेलियाना द्वारा बनाए गए मौके को हेइडारा ने अंजाम तक पहुंचाया.