दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग : मैनचेस्टर सिटी ने मार्शेले को हराया - चैंपियंस लीग news

मैनचेस्टर सिटी ने मार्शेले को 3-0 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके साथ ही फ्रांस के इस क्लब की तीसरे स्थान पर रहने की उम्मीदें भी खत्म हो गई.

Champions League
Champions League

By

Published : Dec 10, 2020, 2:11 PM IST

मैनचेस्टर :मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियंस लीग फुटबॉल के मैच में मार्शेले को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके साथ ही फ्रांस के इस क्लब की तीसरे स्थान पर रहने और यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी खत्म हो गई.

चोटों से प्रभावित सत्र में पांचवीं बार ही खेल रहे सर्जियो एगुरो ने 11वें मिनट में गोल दागा. इसके अलावा फेरान टोरेस ने 48वें और रहीम स्टर्लिंग ने 90वें मिनटमें गोल किए.

मैनचेस्टर सिटी पहले ही नॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुकी है. दूसरी ओर मार्शेले को अंतिम स्थान पर रहने से बचने के लिए दूसरे मैचों के अनुकूल नतीजे चाहिए थे. दूसरे मैच में पोर्तो ने ओलंपियाकोस को 2-0 से हराया लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर यूनानी टीम मार्शेले से आगे रही.

चैंपियंस लीग

इसके अलावा लीवरपूल ने चैंपियंस लीग के इतिहास में अपना सबसे तेज गोल दागा लेकिन आखिरी ग्रुप मैच में नयी टीम एफसी मिडजिलैंड ने उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

मोहम्मद सालाह ने 55वें सेकंड में ही पहला गोल कर दिया और वह चैंपियंस लीग में लीवरपूल के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए. उनका यह लीग में 22वां गोल था जो स्टीवन गेरार्ड से एक अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details