लंदन :सर्जियो ओलिविएरा के 115वें मिनट (एक्स्ट्रा टाइम) में फ्री किक पर किए गए गोल की मदद से पुर्तगाल के क्लब पोर्टो ने अवे गोल नियम के आधार पर युवेंट्स को हराकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
ये भी पढ़े- 15 साल से जर्मनी फुटबॉल टीम के मैनेजर रहे होकिम लो देंगे इस्तीफा, जानिए वजह
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात खेले गए चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे लेग में युवेंट्स ने पोर्टो को 3-2 से हरा दिया.
लेकिन पहले लेग में पोर्टो ने युवेंट्स को 1-2 से हराया था और इस कारण फाइनल स्कोर (एग्रीगेट स्कोर) 4-4 का रहा.
लेकिन पोर्टो के युवेंट्स से मैदान पर ज्यादा गोल थे और अवे गोल नियम के आधार पर पोर्टो ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली.
युवेंट्स के लिए दूसरे लेग में चिएसा ने 49वें और 63वें जबकि रेबियोट ने 117वें मिनट में गोल किए.
वहीं, पोर्टो के लिए ओलिविएरा ने 19वें मिनट में पेनाल्टी पर और फिर 115वें मिनट में भी गोल किए. मैच के 54वें मिनट में पोर्टो के टेरेमी को रेड कार्ड दिखाया गया और इसके बाद उसे 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.
ये भी पढ़े- ISL 7 : मुंबई सिटी ने बेहद रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में एफसी गोवा को 6-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई
युवेंट्स की टीम लगातार दूसरे सीजन में नॉकआउट में जगह बनाने में विफल रही है. पोर्टो 2003-04 के बाद से पहली बार चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. टीम चैंपियंस लीग के नॉकआउट चरण में पिछले 14 अवे मैचों में जीत से दूर थी.