मेड्रिड :स्पेनिश लीग रियाल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस पिंडली में चोट के कारण लिवरपूल के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले के दोनों लेग से बाहर हो गए हैं.
35 साल के रामोस ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. स्पेन के रामोस को यह चोट हाल में कोसोवो के खिलाफ मिली 3-1 की जीत के दौरान लगी थी और गुरुवार को उनके चोट का स्कैन किया गया, जिसमें पता चला है कि उनकी पिंडली में चोट है.
रियाल मेड्रिड को लिवरपूल के खिलाफ चैंपियंस लीग क्वॉर्टरफाइनल का पहला लेग छह अप्रैल को और फिर दूसरा लेग 14 अप्रैल को खेलना है. रामोस दोनों मुकाबले से बाहर रहेंगे. पहले लेग का मुकाबला रियाल मेड्रिड को अपने घर में खेलना है.