बर्लिन :जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरसिया डॉर्टमंड ने यूईएफए चैम्पियंस लीग में ग्रुप दौरे के चौथे राउंड के मैच में इर्लिंग हालैंड के दो गोल के दम पर ब्रग फुटबॉल क्लब को 3-0 से हरा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम को खेले गए मैच में डॉर्टमंड ने शुरुआत से आक्रमण किया जबकि ब्रग ने डिफेंस के साथ-साथ काउंटर अटैक की रणनीति अपनाई.
डॉर्टमंड ने 18वें मिनट में पहला गोल किया. जाडोन सांचो द्वारा दिए गए पास पर हालैंड ने यह गोल किया.
बेल्जियम के क्लब ने एक मौका बनाया लेकिन रुड वोरमर का निशाना चूक गया. पहले हाफ में यह ब्रग का इकलौता मौका था. वहीं डॉर्टमंड ने ब्रेक से पहले अपनी बढ़त को दो गुना कर दिया. सांचो की शानदार फ्री किक गोलपोस्ट के दाएं कोने में जा समाई.