दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग: चेल्सी ने माल्मो को 4-0 से हराया - बायर्न म्युनिख बनाम बेनफिका

चेल्सी के स्ट्राइकर लुकाकू के दाहिने टखने में मोच आ गई. उन्होंने खेलना जारी रखने की कोशिश की लेकिन आखिर में मैदान से जाना पड़ा.

champions league: chelsea vs malmo
champions league: chelsea vs malmo

By

Published : Oct 21, 2021, 6:30 PM IST

लंदन: चेल्सी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में माल्मो को 4-0 से हराया लेकिन उसके स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू और टिमो वर्नर मैच में चोटिल हो गए.

लुकाकू के दाहिने टखने में मोच आ गई. उन्होंने खेलना जारी रखने की कोशिश की लेकिन आखिर में मैदान से जाना पड़ा.

इसके बाद वॉर्नर को हाफटाइम से पहले हैमिस्ट्रंग में चोट लग गई.

दूसरी ओर सबस्टिट्यूट खिलाड़ी डेजान कुलुसेवस्की के गोल की मदद से युवेंटस ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग को 1-0 से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?

कुलुसेवस्की ने एकमात्र गोल आखिरी सीटी बजने से चार मिनट पहले किया. युवेंटस ने इससे पहले माल्मो और चेल्सी को हराया था. युवेंटस अब ग्रुप एच में शीर्ष पर है.

जेनिट युवेंटस से छह अंक पीछे है और माल्मो ने अभी खाता नहीं खोला है. इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में बायर्न म्युनिख ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में जीत का सिलसिला कायम रखते हुए बेनफिका को 4-0 से हराया लेकिन कोच जूलियन नाजेल्समान यह जीत देखने के लिये मौजूद नहीं थे.

बायर्न ने दो गोल अमान्य होने के बाद 70वें मिनट में खाता खोला. सेन के पहले गोल के बाद बेनफिका का डिफेंस चरममरा गया. इस जीत के बाद बायर्न ग्रुप ई में बेनफिका से पांच अंक आगे है. उसने 12 गोल किये हैं और एक भी गंवाया नहीं है. तीसरे स्थान पर बार्सीलोना है जो बेनफिका से एक ही अंक पीछे है.

मैच से एक घंटा पहले ही कोच जूलियन 'फ्लू समान संक्रमण' के कारण होटल में ही रह गए. उन्होंने सहायक कोचों को वहीं से निर्देश भेजे.

बायर्न का स्कोर 80वें मिनट में बेनफिका के आत्मघाती गोल से 2-0 हो गया. इसके दो मिनट बाद सेन के पास पर राबर्टो लेवांडोवस्की ने गोल दागा. सेन ने 85वें मिनट में दूसरा गोल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details