दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बोरुसिया मोनशेनग्लाबाख ने इंटर मिलान को बराबरी पर रोका

रैमी बेनसेबियानी ने मोनशेनग्लाबाख के लिए पेनल्टी पर गोल दागा जबकि योनास होफमैन ने भी जर्मनी की टीम की ओर से गोल किया.

Champions League: borussia monchengladbach vs Inter Milan
Champions League: borussia monchengladbach vs Inter Milan

By

Published : Oct 22, 2020, 12:38 PM IST

मिलान:रोमेलु लुकाकु के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत कोरोना वायरस से जूझ रहे इंटर मिलान ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख को 2-2 से बराबरी पर रोका.

रैमी बेनसेबियानी ने मोनशेनग्लाबाख के लिए पेनल्टी पर गोल दागा जबकि योनास होफमैन ने भी जर्मनी की टीम की ओर से गोल किया.

ये भी पढ़े: CHAMPIONS LEAGUE: मैनचेस्टर सिटी ने पोर्तो को 3-1 से हराया

इंटर मिलान की ओर से दोनो गोल लुकाकु ने किए.

बोरुसिया मोनशेनग्लाबाख और इंटर मिलान के खिलाड़ी

इंटर मिलान की टीम कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. फुल बैक अचरफ हकीमी बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.

टीम के उनके साथी एश्ले यंग, मिलान स्क्रिनियार, रोबर्टो गेगलियार्दिनी और आयोनुत राडू भी संक्रमित हैं. ग्रुप बी के एक अन्य मैच में रियाल मैड्रिड को अपने ही मैदान पर शख्तार डोनेस्क के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी.

इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया.

बायर्न की ओर से किंग्सले कोमान ने दो गोल दागे जबकि बुधवार को हुए मुकाबले में लियोन गोरेज्का और कोरेनटिन तोलिसो ने भी गोल किए.

इस जीत के साथ यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता में बायर्न ने लगातार 12वीं जीत दर्ज की.

इस मुकाबले से पहले हालांकि सर्ज गनेबरी के रूप में मंगलवार को बायर्न में पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया था लेकिन टीम पर इसका असर नहीं दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details