दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग मैच से पहले, एटलेटिको में 2 कोविड पॉजिटिव मामले आए सामने

एटलेटिको मैड्रिड क्लब ने एक बयान जारी कर बताया, "क्लब की प्राथमिक टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट हुआ था जो UEFA की गाइडलाइंस के मुताबिक चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जाने से पहले जरूरी था जिसमें 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

champions league
champions league

By

Published : Aug 10, 2020, 4:58 PM IST

मैड्रिड: एटलेटिको मेड्रिड ने बताया है कि चैम्पियंस लीग में लिपजिग के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले टीम में दो कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक मीडिया हाउस के मुताबिक क्लब ने रविवार शाम को एक बयान जारी कर बताया, "क्लब की प्राथमिक टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट हुआ था जो UEFA की गाइडलाइंस के मुताबिक चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जाने से पहले जरूरी था."

मैच के दौरान एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी

बयान में लिखा है, "आज जो परिणाम आए हैं, उनमें दो पॉजिटिव केस आए हैं जिन्हें अपने-अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है. इसकी जानकारी स्पेन और पुर्तगाल के स्वास्थ अधिकारियों, UEFA, द रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ, पुर्तगाल महासंघ और हाइयर स्पोर्टस काउंसिल को भी दे दी गई है."

बयान में कहा गया है, "क्लब नए कार्यक्रम को लेकर UEFA के साथ चर्चा करेगा और जैसे ही नया प्लान आ जाएगा उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा. हम कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले लोगों की पहचान को छुपाने की अपील करते हैं."

बता दें कि चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए नामों की घोषणा हो गई है जिसमें अटलांटा, पैरिस सेंट जर्मेन, लिपजिग, अटलेटिको मैड्रिड, बार्लिलोना, बायर्न म्यूनिख, मैनचेस्टर सिटी और लियोन हैं.

चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनलिस्ट

क्वार्टर फाइनल में सबसे लेट एंट्री हुई है मैनचेस्टर सिटी और लियोन की.

मैनचेस्टर सिटी ने रियल मैड्रिड को 2-1 से हराकर जीत हासिल की और चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

अब मैनचेस्टर सिटी का सामना चैंपियंस लीग के क्वर्टरफाइनल में लियोन से होगा.

टीम ने फरवरी में स्पेनिश राजधानी में हुए पहले चरण के मुकाबले में इसी स्कोर से जीत हासिल की थी जिससे उनका कुल स्कोर 4-2 रहा.

रहीम स्टर्लिंग और गैब्रियल जीसस ने रियल मैड्रिड की डिफेंस की खामियों का फायदा उठाते हुए क्रमश: नौंवे और 68वें मिनट में गोल किए. रियल मैड्रिड के लिए एकमात्र गोल करीम बेनजेमा ने 28वें मिनट में किया.

वहीं, दूसरी ओर लियोन, युवेंट्स से मैच हारने का बावजूद क्वार्टरफाइनल का हिस्सा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details