दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कवानी, सुआरेज को दोस्ताना मैचों के लिए उरुग्वे में किया गया शामिल - पीएसजी

स्ट्राइकर एडिंसन कवानी और लुइस सुआरेज को अगले महीने होने वाले दोस्ताना मैचों के लिए उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. दक्षिण अमेरिकी देश के फुटबॉल संघ ने यह घोषणा की.

कवानी और सुआरेज

By

Published : Oct 26, 2019, 3:18 PM IST

मोंटेवीडियो (उरुग्वे):मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलने वाले कवानी पांव की चोट से उबर गए हैं जबकि सुआरेज को घुटने की चोट से रिकवर करने का समय दिया गया था और अब वह भी टीम में वापस आ गए हैं.

दोनों खिलाड़ी पिछले महीने पेरू के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबले में नहीं खेले थे.

मुख्य कोच ऑस्कर ताबारेज ने फ्लेमेंगो के लिए खेलने वाले मिडफील्डर गियोर्गियन डी अरासेटा को भी टीम में वापस बुलाया है.

कवानी और सुआरेज

इसके अलावा, क्रिस्टियन सुतानी, गास्तोन परेरो और ब्रूनो मेंडेज की भी टीम में वापसी हुई है.

उरुग्वे की टीम 15 नवंबर को बुडापेस्ट में हंगरी के खिलाफ दोस्तना मैच खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details