दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीच मैदान पर विश्वकप विजेता गोलकीपर कासियास को आया हार्ट अटैक - पुर्तगाली फुटबॉल क्लब पोर्टो

स्पेन के विश्व कप विजेता गोलकीपर इकर कासियास को बुधवार को पुर्तगाली फुटबॉल क्लब पोर्टो के साथ प्रैक्टिस लेने के दौरान दिल का दौरा पड़ा.

Iker Casillas

By

Published : May 1, 2019, 11:17 PM IST

लिसबन : कैसिलास स्पेन की स्वर्णिम पीढ़ी का एक अभिन्न हिस्सा था. इस दौरान 2008 और 2012 में लगातार यूरो कप खिताब जीते और दक्षिण अफ्रीका में 2010 विश्व कप जीता.

इकर कासियास

पुर्तगाली फुटबॉल क्लब पोर्टो के लिए खेल रहे 37 साल के कासियास बुधवार को मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.डेढ़ दशक से अधिक समय तक रियल मैड्रिड की सीनियर टीम के लिए खेलने वाले कासियास ने मैड्रिड के दिग्गजों के साथ तीन बार चैंपियंस लीग खिताब और पांच बार ला लीगा जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details