दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुपरस्टार नेमार को CAS से बड़ी राहत, चैम्पियंस लीग का बैन किया कम - पीएसजी

रेफरी का अपमान करने पर नेमार पर यूएफा द्वारा लगाए गए तीन मैचों के बैन को सीएएस ने घटाकर एक मैच का कर दिया है.

नेमार

By

Published : Sep 17, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:11 AM IST

मेड्रिड: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने नेमार पर यूएफा द्वारा लगाए गए तीन मैचों के बैन को घटाकर एक मैच का कर दिया है. नेमार ने पिछले साल यूरोपीय चैम्पियंस लीग से फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के बाहर होने के बाद रेफरी का अपमान किया था, जिसके कारण उन पर टूर्नामेंट के तीन मैचों के लिए बैन लगाया था.

लुसाने स्थित कोर्ट में 13 सितंबर को सुनावाई हुई और फिर मंगलवार को इस मुद्दे पर फैसला लिया गया.

नेमार

सीएएस ने एक बयान में कहा,"एक आर्बिट्रेटर ने अपील को आंशिक रूप से बरकरार रखा और नेमार जूनियर पर यूएफा द्वारा लगाए गए बैन को घटाकर दो मैचों का कर दिया."

वीडियो

यूईएफए नियंत्रण, नैतिकता और अनुशासनात्मक निकाय ने 22 मार्च को मामले में जांच शुरू की थी. नेमार ने टूर्नामेंट के राउंड ऑफ-16 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ पीएसजी के 1-3 से मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर रैफरी के निर्णय को लेकर बातें लिखी थी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details