लंदन:इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच गैरेथ साउथगेट ने फुटबॉल की वापसी को लेकर कहा है कि फिलहाल ये मुश्किल है. उन्होंने कहा है कि दिसंबर से पहले फुटबॉल के फिर से शुरू होने के बारे में वो नहीं सोच सकते थे.
दिसंबर से पहले फुटबॉल के बारे में नहीं सोच सकता: ग्रैरेथ साउथगेट - साउथगेट
साउथगेट ने कहा, "अब मैं 6 सप्ताह पहले की तुलना में अधिक आशावादी हूं, क्योंकि ऐसा लगता है कि दुनिया एक अच्छी दिशा में आगे बढ़ रही है. एक समय था जब मुझे नहीं लगता था कि क्रिसमस से पहले कुछ होने वाला है. लेकिन बंदुसलीगा ने दिखाया कि क्या संभव था."
Gareth Southgate
कोरोनावायरय महामारी के कारण मार्च से ही सभी फुटबॉल गतिविधियां स्थगित कर दी गई थीं.
हालांकि कोरोनावायरस के बाद जर्मन लीग बुंदेसलीगा सबसे पहले शुरू हुई है. उसके बाद अब प्रीमियर लीग, ला लीगा और सेरी-ए लीग भी शुरू होने वाली है.