दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

छेत्री को आगामी मैत्री मैचों में भारतीय फुटबॉल टीम से अच्छे प्रदर्शन का भरोसा - India striker Sunil Chhetri

कोरोना वायरस बीमारी की चपेट में आने के कारण ओमान और यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले मैत्री मुकाबले के लिए भारतीय टीम के साथ दौरे पर नहीं जाने से निराश राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री चाहते है कि एशिया की दो मजबूत टीमों के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी मौके का पूरा फायदा उठाए.

India striker Sunil Chhetri
India striker Sunil Chhetri

By

Published : Mar 22, 2021, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: सुनील छेत्री इस महीने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के बायो बबल से बाहर आने के बाद कोविड-19 की चपेट में आ गए थे. इसी वजह से वह 25 मार्च को ओमान और 29 मार्च यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे. ये दोनों मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे.

छेत्री ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट से कहा, ''पूरे एक साल तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से दूर रहना काफी निराशाजनक था लेकिन ये अभूतपूर्व समय है, जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं. इसलिए, हमारे पास शिकायत करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. मैं दो मैत्री मैचों को लेकर रोमांचित और शुक्रगुजार हूं जिसमें भारतीय टीम दो मजबूत टीमों के खिलाफ खेलेगी. दुर्भाग्य से मैं इसका हिस्सा नहीं बन पाऊंगा.''

भारतीय कप्तान ने कहा, ''इन मैचों से मुझे काफी खुशी हो रही है. मैं हमेशा इस बारे में सोचता रहा हूं कि हम एशिया में बेहतर टीम तभी बन सकते है जब हमें शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिले. ओमान और यूएई उस परिपाटी में फिट बैठते हैं.''

इस 36 साल के दिग्गज ने कहा, ''जब मैंने पहली बार संभावित विरोधी टीमों के बारे में सुना था तभी से मैं बेहद उत्साहित था, उस समय हालांकि ये सिर्फ एक संभावना थी. मुझे उम्मीद है कि हम एक टीम के रूप में इस मौके का अधिक से अधिक लाभ उठाएंगे.''

ये भी पढ़ें- ला लीगा : मेसी ने अपने रिकॉर्ड मैच में दागे 2 गोल, बार्सिलोना 6-1 से जीता

छेत्री ने कहा कि हाल ही संपन्न हुए आईएसएल से भारतीय फुटबॉल को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले हैं. उन्होने कहा, ''आईएसएल क यह सत्र पूरी तरह से युवाओं के नाम रहा। कई ऐसे खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जिनके बारे में पहले ज्यादा नहीं पता था. मुझे यकीन है कि हम इसका फायदा उठा पाएंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details